हाथरस गैंगरेप केस: परिजनों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
Advertisement

हाथरस गैंगरेप केस: परिजनों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है. वारदात के 15 दिन बाद हाथरस की बेटी जिंदगी से जंग हार गई है. 9 दिन बाद पीड़िता पीड़िता ने इशारों में आपबीती बताई थी.

हाथरस गैंगरेप केस: परिजनों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है. वारदात के 15 दिन बाद हाथरस की बेटी जिंदगी से जंग हार गई है. 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा में 19 साल की बेटी के साथ गांव के ही 4 युवकों ने गैंगरेप किया था. गंभीर रूप से जख्मी हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 दिन बाद पीड़िता को होश आया था. होश में आने पर पीड़िता ने इशारों में आपबीती बताई थी. हैवानियत के बाद भी वो आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही और इंसाफ का इंतजार करती रही. आखिरकार उसकी मौत हो गई. अब परिजन दरिंदों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. 

पीड़ित लड़की के भाई ने ZEE NEWS को बताया, 'मेरी बहन ने होश में आने के बाद कहा कि इंसाफ चाहिए. चारों आरोपी पास के गांव के थे. ठाकुर समाज के थे. मेरी बहन के साथ गलत काम करने के बाद जीभ काट दी गई. गर्दन और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई. अगर पहले बड़े अस्पताल लाया जाता तो शायद जान बचाई जा सकती थी.' 

पीड़िता के भाई ने बताया, 'पुलिस ने कोई मदद की. बहन को मां जब थाने ले गई तो वहां किसी ने मदद नही की. खुद ऑटो में लेकर हाथरस के अस्पताल में गए थे. बहन के बयान के बाद ही आरोपी को पकड़ा गया है हमने आरोपी के बारे में पुलिस को बताया. एक आरोपी ने घर जाकर बड़े भाई को बताया था कि तुम्हारी बहन के साथ गलत हो गया. आरोपियों के नाम रवि, लवकुश, संदीप, रामू हैं. आरोपियों को फांसी होनी चाहिए.' 

हालांकि, हाथरस पुलिस ने पीड़िता की जीभ काटने और रीढ़ की हड्डी तोड़ने की बात का खंडन किया है. इस संबंध में हाथरस पुलिस ने एक ट्वीट भी किया: 

'कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रूप से फैलायी जा रही है कि “थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में मृतिका की जीभ काटी गई, आंख फोड़ी गयी तथा रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गयी थी. हाथरस पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है.' 

fallback

 

LIVE टीवी: 

 

Trending news