जानिए देश का कौन सा ऐसा राज्य है जहां हर घर में पहुंचा LPG कनेक्शन
शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, 'आज हिमाचल प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन देने का काम समाप्त हो गया है.'
Trending Photos

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां सौ फीसदी घरों में रसोई गैस है. प्रदेश में भाजपा सरकार ने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर शिमला पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) ने इस संबंध में ऐलान किया. बीते 27 दिसंबर को शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, 'आज हिमाचल प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन देने का काम समाप्त हो गया है.'
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब एक भी घर ऐसा नहीं है जहां लकड़ी या कंडे जलाकर खाना बनाया जाता हो. हिमाचल के घर-घर में LPG पहुंचाने का काम आज समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा, अब देवभूमि हिमाचल में एक भी घर ऐसा नहीं बचा जहां गैस कनेक्शन ना हो. इससे मोदी सरकार की देश के गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का अंदाजा लगता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.64 लाख मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए.
आज हिमाचल प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन देने का काम समाप्त हो गया है।
अब देवभूमि हिमाचल में एक भी घर ऐसा नहीं बचा जहां गैस कनेक्शन ना हो। इससे मोदी सरकार की देश के गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का अंदाजा लगता है। pic.twitter.com/9pp7Zy1Ugw
— Amit Shah (@AmitShah) December 27, 2019
आपको बता दें कि इस योजना में जो लोग शामिल नहीं थे, उन्हें मुफ्त रसोई गैस प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना शुरू की. इस योजना मे पंचायत रजिस्टर के आधार पर बिना रसोई गैस वाले घरों में गैस कनेक्शन दिए गए.
More Stories