हिमाचल के मनाली में गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, 2 की मौत
Advertisement
trendingNow1590219

हिमाचल के मनाली में गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, 2 की मौत

मरने वालों में 24 साल का ट्रक ड्राइवर भी है जिसका नाम टिकेश कुमार पुत्र उमा दत्त बताया जा रहा है.

हिमाचल के मनाली में गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, 2 की मौत

संदीप सिंह, मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली जिले में एक ट्रक के खाई में गिरने की खबर है. यह हादसा मनाली में रहनी नाला के पास हुआ. यहां एक ट्रक ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. घटनास्थल से अभी तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर बिखरे सामान से लगता है कि इस ट्रक में एल्यूमीनियम के टिन शेड्स लोड थे. इसके अलावा ड्राइवर कैबिन के पास दीवाली के कुछ पटाखे भी मिले हैं. 

fallback

मरने वालों में 24 साल का ट्रक ड्राइवर भी है जिसका नाम टिकेश कुमार पुत्र उमा दत्त बताया जा रहा है. यह मंडी जिलेक जुंगी गांव का रहने वाला है. हादसे में मरने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम दिनेश भारद्वाज पुत्र भगत राम भारद्वाज है, इनकी उम्र 48 साल बताई जा रही है. यह भी मंडी जिले के ही रहने वाले हैं.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Trending news