असम के मंत्री ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को बताया `कायर`, उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बात
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी के बाद देशभर में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) और पुलिस (Maharashtra Police) की किरकिरी हो रही है. इसी बीच असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है.
दिवंगत 'बालासाहेब ठाकरे' को बदनाम कर रहे उद्धव
सरमा ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे, महाराष्ट्र और देश को बदनाम किया है. महाराष्ट्र सरकार को अर्नब गोस्वामी को तुरंत रिहा करना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. असम के लोग बारीकी से देख रहे हैं. सीएम को लोकतंत्र की आवाज सुननी चाहिए और एक साधारण पत्रकार को परेशान नहीं करना चाहिए.'
मुंबई पुलिस कमिश्नर को बताया 'कायर'
इतना ही नहीं, सरमा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें कायर करार दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, 'मैंने सुना था कि मुंबई पुलिस कमिश्नर एक मजबूत अधिकारी हैं, लेकिन अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें AK-47 के साथ पुलिस भेजनी पड़ी, इसका मतलब है कि वह पूरे भारत में सबसे कायर अधिकारी हैं. '
क्या है पूरा मामला?
अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह दो वर्ष पुराने मामले में पुलिस ने लोअर परेल स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. गोस्वामी पर 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का आरोप है. इस केस की फाइल पहले बंद कर दी गई थी, जिसे अचानक दोबारा शुरू करते हुए बिना कोई वारंट दिए ये गिरफ्तारी की गई है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने इस दौरान उनके बेटे और परिवार वालों के साथ धक्का-मुक्की भी की थी. इस दौरान अर्नब को भी हाथ में चोट आई थी. वहीं AK-47 लेकर गोस्वामी को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मी नंगे पैर ही अर्नब को पुलिस वैन में बैठाकर थाने के लिए. इस पूरे वारदात के बाद मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी हो रही है.
अर्नब ने कोर्ट में दिया ये बयान
महाराष्ट्र के अलीबाग में कोर्ट में अर्नब गोस्वामी की पुलिस रिमांड को लेकर सुनवाई जारी है. कोर्ट ने अर्नब के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें अर्नब ने कहा था कि जब पुलिस उन्हें सुबह गिरफ्तार करने आई थी तब उनके साथ मारपीट की गई. अर्नब ने अपनी कलाई पर चोट का निशान दिखाया था. जिसकी मेडिकल जांच में चोट को पुराना बताया गया है.
LIVE TV