रामराजे शिंदे, उस्मानाबाद: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए प्रचार में जुटे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि अगर अहम बीजेपी को समर्थन नहीं देते तो सरकार गिर जाती. राज्य के उस्मानाबाद में शिवेसना की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता ने कहा, 'अगर महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार को समर्थन नहीं दिया होता तो सरकार गिर जाती. बीजेपी की सरकार शिवेसना के कारण चल रही है.'
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद मुंबई में हुए दंगों को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'उस वक्त बालासाहेब ठाकरे को गिरफ्तार करना यह गलती थी, ऐसा अजित पवार कहते हैं तो वो माफी क्यों नहीं मांगते?
यह भी पढ़ेंः शिवसेना ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी-बिजली बिल घटाने समेत ये किए बड़े वादे
उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से पूछा 'मुंबई दंगों के समय दरवाजे लगाकर मुंबई की चाल जलाई गई. उस समय आपने क्यों कार्रवाई नहीं की, गोलियां क्यों नहीं चलाई. शिवसेना ने मुंबई में हिंदुओं को बचाया था.'