'वायु' तूफान ने बदला रास्ता, गुजरात के उत्तर पश्चिम इलाके के पास से गुजरेगा, हवा की रफ्तार होगी 135-145 किमी प्रतिघंटा
ऐसा बताया जा रहा है कि यह उत्तर उत्तर पश्चिम में कुछ समय के लिए और फिर उत्तर पश्चिम में सौराष्ट्र तट से टकराएगा जिसकी वजह से यहां 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर तक गुजरात के तटों पर दस्तक देगा. इस दौरान हवा की गति 135-145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. यह चक्रवाती तूफान अब अरब सागर के पूर्वी तटों की तरफ उत्तर उत्तर पश्चिम की तरफ अगले 6 घंटें में पहुंचने की संभावना है. इस वक्त यह गिर सोमनाथ के वेरावल तट से 130 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है और पोरबंदर से 180 किलोमीटर दक्षिण में हैं. यह उत्तर उत्तर पश्चिम में कुछ समय के लिए और फिर उत्तर पश्चिम में सौराष्ट्र तट से टकराएगा जिसकी वजह से यहां 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
ताजा जानकारी के मुताबिक तूफान वायु ने अपना रास्ता बदल लिया है. अब यह तूफान गुजरात के तट से सीधे नहीं टकराएगा. यह तूफान गुजरात के तटीय इलाकों के पास से निकलेगा. अहमदाबाद में भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'वायु तूफान गुजरात से नहीं टकराएगा. यह वेरावल, पोरबंदर, और द्वारका तटों के करीब से गुजरेगा. इसका प्रभाव गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दिखाई देगा. वहां तेज आंधी के साथ तेज हवाएं चलेंगी.'
IMD: Very Severe Cyclonic Storm #Vayu over EC Arabian Sea moved NNW-wards in last 6 hours. It's 130 km Southwest of Veraval & 180 km South of Porbandar. It's likely to move NNW for some time&then NW-wards skirting Saurashtra coast with wind speed 135-145 kmph from this afternoon pic.twitter.com/Q2PStSrV63
— ANI (@ANI) June 13, 2019
केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि चक्रवातीय तूफान वायु के 13 जून, गुरुवार दोपहर गुजरात पहुंचने की संभावना है. उस दौरान हवा की गति 155 से 156 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि भू विज्ञान मंत्रालय के अधिकारी चक्रवात के संबंध में समय पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं. हर्षवर्धन ने बुधवार को उपग्रह से प्राप्त चक्रवात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, मैं उन सभी परिवारों के भले की प्रार्थना करता हूं जिनके चक्रवात वायु से प्रभावित होने की आशंका है. इसके 13 जून को दोपहर में 155-156 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार वाली हवा के साथ आने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए बुधवार दोपहर पटना एयरपोर्ट से एनडीआरफ की टीमों को रवाना किया गया. बिहटा की 6 टीमें गुजरात के लिए हुई रवाना की गई है. इसके साथ ही उप कमान्डेंट हरि चरण प्रसाद और सहायक कमान्डेंट अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 6 टीमें भी हुई रवाना की गई है. जामनगर (गुजरात) एयरपोर्ट के लिए यह टीमें एयरफोर्स के सी-17 एयरक्राफ्ट से रवाना हुईं. अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन संचार उपकरणों से लैस इस टीम में एक चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जीवन रक्षक दवाइयां भी साथ भेजी गई हैं.
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)