अजमेर: ब्यावर में पकड़े गए बिजली चोरी के 19 मामले, लगा 8 लाख जुर्माना
Advertisement

अजमेर: ब्यावर में पकड़े गए बिजली चोरी के 19 मामले, लगा 8 लाख जुर्माना

विभाग के इस अभियान के बाद विद्युत चोरों में हडकंप मचा हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो

अजमेर: ब्यावर में विद्युत विभाग का विद्युत की चोरी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है. विभाग के इस अभियान के बाद विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी क्रम में शनिवार को अलसुबह पांच बजे अधिशाषी अभियंता दिनेशसिंह के नेतृत्व में सात टीमों ने विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कार्यवाही को अंजाम दिया. 

टीम ने लगभग 95 स्थानों पर दबिश देकर विद्युत चोरी के 19 मामले पकड़े गए. सभी प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ आठ लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया. जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता सिंह ने बताया की टीम की कार्रवाई से विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया. 

fallback

सिंह ने बताया कि विभाग इस प्रकार की कार्यवाहीं आगे भी जारी रखेगा. टीम में सहायक अभियंता एससी फुलवारी, डीएस महावर, केसी जैन, वीडी दुबे, संतोष जांगिड़, अनिल तंवर, अमित यादव, अजयराज, केसी मीना सहित अन्य शामिल थे.  

Trending news