दो अक्टूबर से सभी सरकारी कार्यालयों(Government Office)में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma gandhi)का चित्र लगाना अनिवार्य होगा. इसको लेकर सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी.
Trending Photos
जयपुर: दो अक्टूबर से सभी सरकारी कार्यालयों(Government Office)में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma gandhi)का चित्र लगाना अनिवार्य होगा. इसको लेकर सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी. प्रदेश सरकार की ओर से गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र लगाने का आदेश पहले से जारी है, लेकिन कई ऑफिसों में धीरे-धीरे गांधी का चित्र हटता गया. अब सरकार वापस सरकारी कार्यालयों में गांधी का चित्र लगाने के लिए आदेश जारी कर रही है. जिसके अनुसार 12*18 इंच का गांधी का चित्र लगाना अनिवार्य होगा.
सरकार का मानना है कि नेता या अधिकारी गांधी की सोच को ध्यान में रखकर काम करें. जिससे गरीब और शहर से दूर बसे लोगों की मदद की जा सके.