जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली बस और ट्रेन सर्विस रोक देने की वजह से ये लोग पाकिस्तान में फंस गए थे
Trending Photos
अहमदाबाद: पाकिस्तान में फंसे 80 से ज्यादा भारतीय नागरिक सकुशल भारत पहुंच गए हैं. यह सभी भारतीय वाघा बॉर्डर पार कर भारत पहुंचे.
दरअसल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच चलने वाली बस और ट्रेन सर्विस रोक दी गई है. जिसके बाद से यह लोग पाकिस्तान में फंस गए थे.
यह सभी लोग गुजरात के गोधरा से हैं. कुछ स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से इनकी भारत वापसी संभव हो सकी. यह लोग तमाम कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारत पहुंचे हैं.