लग्जरी क्रूज से करें मुंबई से गोवा का सफर, पॉकेट फ्रेंडली है ट्रिप का बजट
Advertisement

लग्जरी क्रूज से करें मुंबई से गोवा का सफर, पॉकेट फ्रेंडली है ट्रिप का बजट

भारत में पहली लग्जरी क्रूज सर्विस मुंबई से गोवा तक का सफर तय करने के लिए तैयार है. 

(फोटो साभार: @Reuters)

नई दिल्ली: भारत में पहली लग्जरी क्रूज सर्विस मुंबई से गोवा तक का सफर तय करने के लिए तैयार है. केंद्रीय सड़क एवं जल परिवहन नितिन गडकरी ने इस बात को कंफर्म किया है कि 1 अक्टूबर से इस क्रूज की सर्विस शुरू कर दी जाएगी. 500 लोगों की क्षमता वाले इस क्रूज में जाने की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. क्रूज टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार मुंबई में एक क्रूज टरमिनल का निर्माण कर रही है. 

मुंबई से गोवा जाने वाले इस शिप को नाम दिया आंग्रीया (Angriya) रखा गया है. यह नाम मराठा नौसेना के महान कोरल बैंक रीफ एडमाइरल कन्होजी आन्ग्रे के नाम पर रखा है. आंग्रीया मुंबई से गोवा पहुंचने में 16 घंटे का समय लेगा. इस बीच आंग्रीया तीन जगहों दिघी, डाभोल और मालवान में रुकेगा. 

मानसून ट्रैवल: मध्‍य प्रदेश की शान मांडू, यहां आज भी जिंदा है रानी रूपमती का प्‍यार 

इस ट्रिप पर जाने के लिए एक आदमी का किराया 7 हजार से 12 हजार के बीच हो सकता है. आंग्रीया में 7 तरह के कमरे बनाए गए हैं. मुंबई से गोवा तक के सफर में दो वक्त का खाना और एक ब्रंच दिया जाएगा. जहाज के अंदर पूल भी बना हुआ है.

Trending news