मुंबई में छाया काले बादलों का घेरा, मौसम विभाग ने जारी किया 'भारी से बहुत भारी' बारिश का अलर्ट
Advertisement

मुंबई में छाया काले बादलों का घेरा, मौसम विभाग ने जारी किया 'भारी से बहुत भारी' बारिश का अलर्ट

मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में 'भारी से बहुत भारी' बारिश की आशंका जाहिर की है.

हीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद BMC का कहना है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. (फोटो साभारः ANI)

मुंबईः मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में 'भारी से बहुत भारी' बारिश की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में कई जगहों पर भीषण बारिश हो सकती है. जिससे मुंबई की थमी हुई रफ्तार के बहाल होने की कोई भी संभावना दिखाई नहीं दे रही है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद BMC का कहना है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई और उपनगर के कुछ इलाको में भारी बारिश हो सकती है. बारिश को देखते हुए एंजसियो को एलर्ट पर रखा गया है. फिलहाल मुंबई में अभी कहीं पर भी बारिश नहीं हो रही है.

बता दें इससे पहले शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानें रद्द हो गई थीं, जबकि मुंबई आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया था. वहीं निचले इलाकों में भी पानी भर जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूर है, क्योंकि ऐसी किसी भी परिस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कहीं पुराने ढांचे के मकान या दीवार बारिश के चलते गिर जाएं.

देखें लाइव टीवी

बता दें इससे पहले मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें केंद्र ने कहा था कि, मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावाना है. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया किया जा चुका है.

मुंबई : महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस से यात्रियों को निकालने के लिए एयरफोर्स की मदद ली, NDRF टीम मौके पर पहुंची

fallback

बता दें कि मॉनसून की विभिन्न स्थितियों के लिए मौसम विभाग द्वारा प्रशासन और लोगों को सतर्क करने के लिए रेड से लेकर ऑरेंज तक अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. इनमें ऑरेंज अलर्ट अधिकारियों को गंभीर से गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का सिग्नल होता है.

ये भी देखे

Trending news