International Women's Day: महिलाओं ने संभाली ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी
Advertisement

International Women's Day: महिलाओं ने संभाली ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनों की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली. 

International Women's Day: महिलाओं ने संभाली ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) को यादगार बनाने के लिए मुंबई और लखनऊ के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस को आज महिला क्रू (रेलवे महिला कर्मचारी) के लोगो ने चलाया.  

एशिया की प्रथम महिला ट्रेन चालक और लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव ने इस ट्रेन (train) को चलाया, सुश्री संगीता सरकार, सीनियर सहायक लोको पायलट और सुश्री श्वेता घोने  ने गार्ड की ज़िम्मेदारी संभाली. गाड़ी में टिकट जांच कर्मचारी (टीसी) और आरपीएफ कर्मी भी महिलाएं थी.

वहीं रविवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मीनस से कल्याण-27 लोकल कल्याण के लिए  8 बजकर 58 मिनट पर रवाना हुई. इस ट्रेन की चालक मुमताज़ काजी तथा गार्ड मयूरी काम्बले थीं.

fallback

इसके साथ साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मीनस से पनवेल के लिए पीएल-55 सुबह 9.18 बजे रवाना हुई जिसकी चालक मोटरवुमन मनीषा म्हस्के तथा गार्ड सविता मेहता थी.

पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मीनस के लिए पीएल-64 लोकल गाड़ी 11.06 बजे रवाना हुई जिसकी चालक मोटरवुमन मनीषा म्हस्के तथा गार्ड सविता मेहता थी. 

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य रेलवे ने पहली बार मालगाड़ी का संचालन भी महिला क्रू द्वारा किया गया जिसकी चालक शिल्पी कुमारी एवं गार्ड  लीना फ्रांसिस थीं .

Trending news