आंध्र प्रदेश: जगनमोहन रेड्डी की केंद्र सरकार से अपील, राज्य विधान परिषद को खत्म किया जाए
Advertisement

आंध्र प्रदेश: जगनमोहन रेड्डी की केंद्र सरकार से अपील, राज्य विधान परिषद को खत्म किया जाए

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jaganmohan Reddy) ने अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे मुद्दे को मौजूदा मानसून सत्र (Monsoon Session) में उठाने को कहा.

 वाईएस जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटो)

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने केंद्र से आग्रह किया कि वह राज्य विधान परिषद को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे.

  1. आंध्र प्रदेश सरकार का केंद्र से आग्रह 
  2. राज्य विधान परिषद को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई
  3. विधान परिषद को खत्म करने संबंधी एक प्रस्ताव 27 जनवरी को पारित

राष्ट्रपति की स्वीकृति दिलाने का आग्रह
सत्तारूढ़ वाईएसआर (YSR) कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश 'दिशा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक' (Criminal Law Amendment Bill) पर विचार करने और इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति की स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया.

सांसदों से चर्चा 
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jaganmohan Reddy) ने अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे मुद्दे को मौजूदा मानसून सत्र (Monsoon Session) में उठाने को कहा.

ये भी पढ़ें- अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पिटा चीन, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने फिर दी मात

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधान परिषद को खत्म करने संबंधी एक प्रस्ताव 27 जनवरी को पारित किया था. (इनपुट भाषा) 

Trending news