जम्मू कश्मीरः राज्यपाल की जनता से अपील, 'हमारी और अपने राज्य की मदद करें'
Advertisement

जम्मू कश्मीरः राज्यपाल की जनता से अपील, 'हमारी और अपने राज्य की मदद करें'

' पिछले पंचायत चुनाव में हमें बहुत दिक्कत आई. फारुक साहब 2 जगह हमारे साथ खड़े भी हुए, वो ना हमारे लिए खड़े हुए, ना दिल्ली के लिए खड़े हुए वो इस राज्य के लिए खड़े हुए.

फोटो सौजन्य: ANI

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर की आवाम से कहा कि वह हमारी और अपनी स्टेट की मदद करें, पॉजिटिव व्यू लें कि एक साल में हमने राज्य में सुसाशन ,स्वराज्य और सशक्तिकरण की कोशिश की है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर में पिछले पंचायत चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा, ' पिछले पंचायत चुनाव में हमें बहुत दिक्कत आई. फारुक साहब 2 जगह हमारे साथ खड़े भी हुए, वो ना हमारे लिए खड़े हुए, ना दिल्ली के लिए खड़े हुए वो इस राज्य के लिए खड़े हुए.

हमने आतंकियों की धमकी के बीच पंचायत चुनाव कराए ,74 प्रतिशत मतदान हुआ. ख़ुशी की बात पूरे चुनाव में एक चिड़िया भी हताहत नहीं हुई. जबकि इससे पहले हुए उपचुनाव में 3 लोगों के हताहत होने की खबर आई थी.'

सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हमें कश्मीर पर गर्व है कि यहां के लोगों ने पंचायत चुनाव में अच्छे से वोट किया. इसका यहां के लोगों को फायदा भी हुआ. करीब 35 करोड़ रुपया निगमों को मिलेगा. लदाख काउंसिल को हमने बहुत सारे अधिकार दे दिए हैं. हमने डिवीज़न दे दिया, एक यूनिवर्सिटी दे दिया, कारगिल में एयरपोर्ट दिया है'

राज्यपाल ने कहा, 'अभी हम एक प्रोग्राम शुरू करने वाले हैं, बैक के गजेटेड ऑफिसर्स वहां जाएंगे और लोगों से मिलेंगे, उनकी सुनेंगे. नई भर्तियां भी होंगी. क्यूंकि इतने स्कूल और कॉलेज बन रहे हैं. आयुष्मान भारत में हम नंबर एक हैं पूरे देश में .1 लाख मकान हम जम्मू और श्रीनगर में बनाएंगे.' 

प्रोजेक्ट्स को हमने चिन्हित किया है. कश्मीर की फुटबॉल टीम ने मोहन बागान को हराया है . हर पंचायत में एक ज़मीन का टुकड़ा वहां के बच्चों को स्टेडियम बनाने के लिए देंगे .झेलम के फ्लड को हमने गंभीरता से लिया है . 45 हज़ार नए जॉब्स क्रिएट किये हैं .इन्वेस्टमेंट समिट अक्टूबर में होगा .इसमें टूरिज्म, एनिमल हसब्रेंड्री, एग्रो और आईटी पर फोकस होगा. 

Trending news