श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. कश्मीर के हंदवाड़ा के गुलोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है. यह इलाका कुपवाड़ा जिले में आता है. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. इनकी पहचान फुरकान राशिद लोन और लियाकत अहमद लोन के रूप में हुई है.
J&K: 2 terrorists who were killed in an encounter that broke out between terrorists & security forces at Guloora area of Handwara in Kupwara, today have been identified as Furqan Rashid Lone & Liyaqat Ahmad Lone. Both of them were associated with, terror group Lashkar-e-Taiba.
— ANI (@ANI) September 11, 2018
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने उनकी खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया.
#JammuAndKashmir: Two terrorists were killed in an encounter that broke out between terrorists and security forces at Guloora area of Handwara in Kupwara district, today. Search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/DLbBv6mi0L
— ANI (@ANI) September 11, 2018
Kupwara: An encounter has broke out between terrorists and security forces at Guloora area of Handwara. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 11, 2018
इसी दौरान आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
Kupwara: 2 terrorists killed in an encounter that broke out between terrorists and security forces at Guloora area of Handwara, today. Search operations underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 11, 2018
बता दें कि 8 सितंबर को अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इसमें जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया था और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में पुलवामा के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था. इस दौरान उन्हें पत्थरबाजों से भी निपटना पड़ा था.