जम्‍मू-कश्‍मीर के नए राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक बोले, 'मुझे दो घंटे पहले ही मिली नियुक्ति की सूचना'
Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर के नए राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक बोले, 'मुझे दो घंटे पहले ही मिली नियुक्ति की सूचना'

21 अगस्‍त को जम्‍मू-कश्‍मीर के नए राज्‍यपाल बने हैैं सत्‍यपाल मलिक. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर के नए राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि उन्‍हें इस पद पर नियुक्ति की जानकारी महज दो घंटे पहले ही दी गई थी. इसके बाद ही 21 अगस्‍त को सार्वजनिक तौर पर उनकी नियुक्ति की घोषणा हुई. इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक सत्‍यपाल मलिक ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया और कहा कि आपको अच्‍छे सलाहकार और प्रशासनिक अधिकारी मिलेंगे, जाइये और जम्‍मू-कश्‍मीर में काम कीजिए. इसलिए मैं मोर्चे पर आ गया.'

सत्‍यपाल मलिक ने कहा उनका नाम उसी दिन शाम को घोषित किया गया क्‍योंकि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल एनएन वोहरा दिल्‍ली आ चुके थे और इस नियुक्ति में एक भी दिन का अंतर नहीं छोड़ा जाना था. इस वक्‍त वह दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलाह-म‍शविरा कर रहे हैं. उन्‍होंने संकेत दिए कि जल्‍द ही दिल्‍ली में इस बाबत कुछ नई घोषणाएं हो सकती है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा 'मैं एक ऐसा सिस्‍टम लाना चाहता हूं, जिसमें जातिवाद ना हो, पक्षपात ना हो, कोई सिफारिश ना हो. मैं विश्‍वास और भरोसे की राह बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि जम्‍मू और कश्‍मीर के लोग यह अहसास करें कि वहां की राज्‍य सरकार उनकी मदद के लिए उनके दरवाजे पर आई है'

सत्‍यपाल मलिक ने जिन भी मुद्दों पर बातचीत की, उनमें जम्‍मू और कश्‍मीर में एमएलए लोकल एरिया डेवलपमेंट स्‍कीम के तहत फंड को नियमित रूप से जारी करते रहने की मांग प्रमुख रूप से रही. दरअसल जब बीजेपी ने जम्‍मू-कश्‍मीर की महबूबा मुफ्ती की नेतृत्‍व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लिया तो इस फंड को रोक दिया गया था. इसे लेकर वहां के विधायकों में आक्रोश व्‍याप्‍त है.

Trending news