J&K: बदले हालात के बीच हासिल किया बड़ा मुकाम, AIIMS मेडिकल परीक्षा की पास
Advertisement
trendingNow1566864

J&K: बदले हालात के बीच हासिल किया बड़ा मुकाम, AIIMS मेडिकल परीक्षा की पास

इस छात्रा को स्कूल जाने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती थी क्योंकि गांव के पास कोई अच्छा स्कूल नहीं था. 

फोटो-एएनआई

राजौरीः जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की एक बेटी ने इतिहास रच दिया है. जिले के धनौर गांव की इरमिम शमीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की प्रवेश परीक्षा पास कर ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि एम्स में दाखिला लेने वाली वह पहली गुर्जर महिला है. सीमावर्ती जिले के धनोर गांव के रहने वाले शमीम ने सभी विपरीत परिस्थितियों को हराकर प्रीमियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश करने के लिए कड़ी मेहनत की.

उसे स्कूल जाने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती थी क्योंकि गांव के पास कोई अच्छा स्कूल नहीं था. पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और आर्थिक संकट से जूझ रहे शमीम ने अपने रास्ते पर आने वाली सभी चुनौतियों का सामना किया. 

fallback

वह कहती है, "सभी को अपने जीवन में कुछ समस्या है. आपको चुनौतियों से लड़ना होगा और सफलता निश्चित रूप से आपके पास आएगी" अपनी बेटी की सफलता से परिवार के लोगों में भी खुशी की लहर है. वह चाहते हैं कि उनकी बेटी एक सफल डॉक्टर बनें और जम्मू कश्मीर और देश के लोगों की सेवा करें.

समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए शमीम के चाचा लियाकत चौधरी ने उसकी सफलता पर खुशी व्यक्त की और कहा कि लड़कियां क्षेत्र की आशा हैं. उन्होंने कहा,  "जम्मू और कश्मीर की लड़कियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई है."

fallback

जिला विकास कमिश्नर ऐजाज असद ने कहा ने शमीम की उपलब्धि को सराहा और कहा कि भविष्य में उसकी पढ़ाई के लिए जितनी भी मदद की आवश्यकता होगी वह की जाएगी. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे है. एक तरफ जहां धीरे-धीरे कश्मीर पटरी पर लौट रहा है. वहीं इलाकों से पाबंदी भी हटाई जा रही है. 

Trending news