LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब
Advertisement

LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

बीती रात पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में एक 10 दिन के बच्चे की मौत हो गई. इस हमले में 2 घायल दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है.

फाइल फोटो

जम्मूः पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना उकसावे की फायरिंग की. पाकिस्तान की तरफ यह फायरिंग दोपहर करीब 12.45 मिनट पर हुई. पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग करते हुए भारतीय सीमा में मोर्टार दागे. भारतीय सीमा पर डटे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, मनकोट और मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. 

बीती रात पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में एक 10 दिन के बच्चे की मौत हो गई. इस हमले में 2 घायल दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है.

fallback

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में कृष्णा घाटी , मेंढर और मनकोट सेक्टर में बिना उकासावे की फायरिंग कर भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. इस गोलीबारी में 1 बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए थे.

नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी जवानों के बीच भारी गोलीबारी
रविवार (28 जुलाई) को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई. ऐसा पाकिस्तानी जवानों के अकारण फायरिंग के बाद हुआ. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था, "पाकिस्तान ने शाम करीब 5 बजे छोटे हथियारों व मोर्टार का इस्तेमाल कर नियंत्रण रेखा पर पुंछ के शाहपुर व सौजियां सेक्टर में फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया." उन्होंने बताया था कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

वहीं कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में शनिवार (27 जुलाई) को माछिल सेक्टर में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Trending news