जम्मू कश्मीरः बाजारों में दिखी रौनक, ईद की खरीददारी में जुटे लोग
Advertisement
trendingNow1561432

जम्मू कश्मीरः बाजारों में दिखी रौनक, ईद की खरीददारी में जुटे लोग

डोडा, किश्तवाड़, रामबन में बाजारों में रौनक, राज्यपाल ने कहा, बिना डर के ईद मनाएं. 

जम्मू कश्मीरः बाजारों में दिखी रौनक, ईद की खरीददारी में जुटे लोग

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं. जम्मू में धारा 144 हटा दी गई है. सांबा, कठुआ, रियासी, रामबन और उधमपुर में हालात सामान्य है. सोमवार को ईद के त्योहार को लेकर कई इलाकों में बाजारों में फिर से रौनक दिखाई दी. लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. पुलिस ने भी कहा कि जल्द ही सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है 'अब की बार घाटी में आजादी वाली ईद मनाई जाएगी. सभी लोग ईद की तैयारी कर रहे है, बिना डर के लोग ईद मनाएं.'

गवर्नर ने कहा, 'सब लोग ईद की अच्छी तैयारी में लगे हैं, ज्यादा सुविधाओं में लगे हुए हैं अच्छा लग रहा है, बहुत बड़ी तादाद में लोग निकले हैं. ईद की मुबारकबाद. मैं कहता हूं कि बिना खौफ अच्छे माहौल में ईद मनाएं.'

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, 'पीएम ने कहा था कि पूरे हिन्दुस्तान को एक बनाना चाहते हैं, यहां के नागरिकों को किसी किस्म की दिक्कत ना हो यह हमारी कोशिश है.

यह भी पढ़ेंः J&K से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ फिर UNSC जाएगा पाकिस्‍तान, चीन देगा साथ

आज हम ढील देने की कोशिश करेंगे, कल और ज्यादा ढील देंगे. बिलकुल नॉर्मल ईद मनें इसकी कोशिश रहेगी जो भी जानकारी हमारे पास आ रही है उसपर हम तुरंत कार्रवाई कर रहे है.'

उधर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल शनिवार अनंतनाग पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूली बच्चों से की मुलाकात. वहीं जम्मू कश्मीर से 24 कैदी लखनऊ जेल में शिफ्ट किए गए है.

Trending news