नगरोटा में कश्मीरी पंडितो की बैठक ,सरकार से जल्द पुनर्वास नीति बनाने की अपील
Advertisement

नगरोटा में कश्मीरी पंडितो की बैठक ,सरकार से जल्द पुनर्वास नीति बनाने की अपील

बैठक के दौरान सरकार से कश्मीर के विस्थापितों के लिए अलग सेटलाइट टाउनशिप बनाने और कश्मीरी विस्थापित युवकों के लिए प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट पैकेज के तहत ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट निकालना जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

नगरोटा में कश्मीरी पंडितो की बैठक ,सरकार से जल्द पुनर्वास नीति बनाने की अपील

जम्मूः जम्मू कश्मीर के नगरोटा की जगती टाउनशिप में रह रहे विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने मंगलवार को एक बैठक की. इस बैठक में कश्मीरी विस्थापितों की घाटी वापसी पर चर्चा की गई. इस दौरान कहा गया कि आज तक विस्थापितों की गति वापसी को लेकर हर सरकार ने सिर्फ योजना ही बनाई है लेकिन इन योजनाओं पर कोई अमल नहीं हुआ.

उन्होंने बैठक के दौरान सरकार से कश्मीर के विस्थापितों के लिए अलग सेटलाइट टाउनशिप बनाने और कश्मीरी विस्थापित युवकों के लिए प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट पैकेज के तहत ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट निकालना जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

fallback

इस मौके पर दिल्ली में रह रहे कुछ कश्मीरी नेताओ द्वारा हुर्रियत से बातचीत करने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन भी किया गया.

Trending news