अजित पवार को झटका, बतौर NCP विधायक दल नेता जंयत पाटिल कर सकेंगे व्हिप जारी
NCP विधायक दल के नेता जयंत पाटिल की चिट्ठी विधानसभा में स्वीकार कर ली गई है. अब वह अजित पवार की जगह एनसीपी विधायक दल के नेता होंगे.
Trending Photos
)
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम और एनसीपी (NCP) के बागी अजित पवार (Ajit Pawar) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल जंयत पाटिल (Jayant Patil) को बतौर एनसीपी विधायक दल के नेता के तौर पर विधानसभा ने मान्यता दे दी है.
एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल की चिट्ठी विधानसभा में स्वीकार कर ली गई है. अब वह अजित पवार की जगह एनसीपी विधायक दल के नेता होंगे. जंयत पाटिल के पास अब व्हिप जारी करने का भी अधिकार होगा.
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
एनसीपी की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया. एनसीपी ने उनके स्थान पर जयंत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना.