कोहिनूर बिल्डिंग प्रोजेक्ट मामले में उन्मेश जोशी ईडी के सामने बुधवार को होंगे पेश
topStories1hindi564962

कोहिनूर बिल्डिंग प्रोजेक्ट मामले में उन्मेश जोशी ईडी के सामने बुधवार को होंगे पेश

ईडी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के पुत्र उन्मेश जोशी को आईएलएंडएफएस से संबंधित मामले में समन जारी किया है.

कोहिनूर बिल्डिंग प्रोजेक्ट मामले में उन्मेश जोशी ईडी के सामने बुधवार को होंगे पेश

बागेश्री कांडे, मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी से ईडी ने मंगलवार को 8 घंटे पूछताछ की. कोहिनूर बिल्डिंग प्रोजेक्ट लोन मामले में पूछताछ जारी है. उन्मेष जोशी को बुधवार को भी ईडी ने जाँच के लिए बुलाया है. उन्मेष जोशी से पुछताछ का कल तीसरा दिन है. महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से भी इस मामले में पूछताछ की जानी है.


लाइव टीवी

Trending news