कोलकाता के नारायणपुर थाने के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प इलाके के लोग दहशत में हैं.
Trending Photos
कोलकाता/सुमन: कोलकाता के नारायणपुर थाने के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प इलाके के लोग दहशत में हैं. एक पक्ष का आरोप है की बिधाननगर के डिप्टी मेयर के लोग ये सब कर रहे हैं. घटना आज सुबह ऑटो वालों से वसूली करने को लेकर शुरू हुआ. डिप्टी मेयर के लोग ऑटो चालकों से दिन का ८० रूपए देने को कहा. ऐसा नहीं करने पर ऑटो स्टैंड को हटा दिया जायेगा की बात कही गई. इसके बाद विरोध करने वाले लोगों में से राजू पाल को मरने के लिए लोग पहुंचे और बम बारी किया. इसमें एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी.
उनको नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया पुलिस की मदद से इलाके के लोग दहशत में है. और भरी पुलिस बल तैनात किया गया. यहां पर पुलिस की भूमिका पर प्रश्न उठा रहा है कि कोलकाता जैसे शहर में आम नागरिक को पोलिटिकल वायलेंस का शिकार होना पड़ रहा है. इस में एक पुलिस को भी गहरी छूट आई है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 8 लोगों को को हिरासत में लिया गया है.
इस पूरी घटना के बाद इलाके की महिला जब थाने में पहुंची तो पुलिस ने उनके केस को रजिस्टर करने से मना कर दिया और गेट में ताला लगा दिया. उनका कहना है कि हम लोगों ने ही पुलिस को खबर दी और जब शिकायत दर्ज करने आये तो पुलिस हमारी शिकायत नहीं ले रहे है.