VIDEO: आजादी के जश्‍न में डूबा लद्दाख, सांसद नामग्‍याल ने लेह में झूमकर किया डांस
Advertisement
trendingNow1562962

VIDEO: आजादी के जश्‍न में डूबा लद्दाख, सांसद नामग्‍याल ने लेह में झूमकर किया डांस

अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा हो चुकी है. गुरुवार को लेह में भी स्‍वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.

सांसद नामग्‍याल  ने लेह में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में किया डांस. फोटो TWITTER

नई दिल्‍ली : देश आज 73वें स्‍वतंत्रता दिवस के जश्‍न में डूबा है. लद्दाख के लिए यह स्‍वतंत्रता दिवस कई मायनों में खास है. अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा हो चुकी है. गुरुवार को लेह में भी स्‍वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्‍याल ने लोगों के साथ झूमकर डांस किया. समारोह के वीडियो में दिख रहा है कि लद्दाख के लोग सरकार के इस निर्णय से बेहद खुश हैं. यह वीडियो लेह के एयरपोर्ट के बाहर का है.

 

लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्‍याल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्‍वीरें भी शेयर की हैं. उन्‍होंने गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का मुद्दा उठाने वाले एचएच कुशक बाकुला रिनपोचे को भी श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने गुरुवार को उन चार व्‍यक्तियों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी जान लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाने के आंदोलन में चली गई थी. 

 

सांसद नामग्‍याल का कहना है कि भारत के इतिहास में पहला स्वतंत्रता दिवस है, जो 7 दशक के संघर्ष के बाद अचीव किया. इसे पूरे जश्न के साथ मना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी को लद्दाखवासियों की तरफ से धन्यवाद करना चाहूंगा, पीएम के दिल में लद्दाख के लिए अलग जगह है.

fallback
समारोह में नाचे सांसद नामग्‍याल. फोटो TWITTER

सांसद ने कहा कि पूरे देश के नागरिक जान चुके हैं, नेहरू जी किस तरह लद्दाख को देखते थे, आज के पीएम लद्दाख को किस तरह देखते हैं. ये दो पीएम के विचार का अंतर है, वो स्पष्ट है. सरकार की नीति नीयत स्पष्ट है, जो भी कदम लिया है उसमें एक भी जान नहीं गई है.

fallback
सांसद नामग्‍याल ने दी श्रद्धांजलि. फोटो TWITTER

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. इस पर लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्‍याल ने लोकसभा में दिलचस्‍प भाषण देकर पूरे देश का दिल जीता था. 12 अगस्‍त को उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह हाथ में तिरंगा लेकर लोगों के साथ खुशी में डांस करते दिख रहे थे.

लद्दाख सांसद जामयांग सेरिंग नामग्‍याल की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में दिख रहा था कि वह अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद लेह पहुंचे हुए थे. इस दौरान लेह-लद्दाख के लोग उनका स्‍वागत कर रहे थे. वीडियो में दिख रहा था कि लद्दाख को जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर वह भी लोगों के साथ खुशी से फूले नहीं समा रहे. उनके हाथ में तिरंगा था और वह लोगों के साथ संगीत की धुन पर डांस कर रहे थे.

 

बता दें कि जामयांग ने लोकसभा में अपने 17 मिनट के भाषण में कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया था और कहा था कि लद्दाख के लोगों की दलील आखिरकार स्वीकार कर ली गई.

fallback
लोकसभा में सांसद के भाषण को सभी ने सराहा था. फाइल फोटो

उन्होंने कहा था, "मोदी है, तो मुमकिन है." जामयांग ने कहा था, "अनुच्छेद-370 के खत्म होने के बाद कश्मीर के माननीय सदस्य कह रहे थे कि हम हार जाएंगे. वैसे मैं कहूंगा कि अब दो परिवार अपनी आजीविका खो देंगे."

Trending news