एक लैंडमार्क फैसले में पंजाब- जम्मू-कश्मीर बॉर्डर (Punjab- J&K Bordar) पर लखनपुर टोल पोस्ट पर टोल टैक्स की वसूली बंद कर दी गई है.
Trending Photos
जम्मू-कश्मीर: सड़क मार्ग से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) जाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. एक लैंडमार्क फैसले में पंजाब- जम्मू-कश्मीर बॉर्डर (Punjab- J&K Bordar) पर लखनपुर टोल पोस्ट पर टोल टैक्स की वसूली बंद कर दी गई है.
यह नया नियम नए साल यानि कि 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. जम्मू-कश्मीर के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि राज्य में दाखिल होने और यहां से बाहर जाने वाले समान पर अब टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा.