जम्मू-कश्मीर: इस टोल पर बंद हुई वसूली, नहीं देना होगा टोल टैक्स
Advertisement
trendingNow1617863

जम्मू-कश्मीर: इस टोल पर बंद हुई वसूली, नहीं देना होगा टोल टैक्स

एक लैंडमार्क फैसले में पंजाब- जम्मू-कश्मीर बॉर्डर (Punjab- J&K Bordar) पर लखनपुर टोल पोस्ट पर टोल टैक्स की वसूली बंद कर दी गई है. 

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर: सड़क मार्ग से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) जाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. एक लैंडमार्क फैसले में पंजाब- जम्मू-कश्मीर बॉर्डर (Punjab- J&K Bordar) पर लखनपुर टोल पोस्ट पर टोल टैक्स की वसूली बंद कर दी गई है. 

यह नया नियम नए साल यानि कि 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. जम्मू-कश्मीर के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि राज्य में दाखिल होने और यहां से बाहर जाने वाले समान पर अब टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. fallback

Trending news