यह एनकाउंटर सोपोर के मलमापनपोरा इलाके में हो रहा है. एनकउंटर में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहा है. यह एनकाउंटर सोपोर के मलमापनपोरा इलाके में हो रहा है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के भी मारे जाने की खबर है. उसके शव की तलाश जारी है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इलाके में 2 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है. एनकउंटर में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सोपोर के मलमापनपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया.