मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में शनिवार सुबह हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद राज्य की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. जहां कांग्रेस (Congress), एनसीपी (NCP), शिवसेना (Shiv Sen) जहां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं वहीं बीजेपी और अजित पवार भी अपनी रणनीति बना रहे हैं.
राज्य की राजनीतिक लड़ाई सुप्रीम तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
24 नवम्बर 2019, 15:34 बजे
BJP दफ्तर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, पार्टी विधायकों के साथ करेंगे बैठक.
24 नवम्बर 2019, 14:39 बजे
उद्धव ठाकरे और संजय राउत होटल रैनेसांस में शरद पवार से मिलने पहुंचे. यहां एनसीपी विधायकों की बैठक चल रही है.
24 नवम्बर 2019, 14:13 बजे
मुंबई के ललित होटल में होगी शिवसेना विधायकों की बैठक. करीब 4 बजे उद्धव ठाकरे पहुंचेगे ललित होटल.
24 नवम्बर 2019, 13:51 बजे
आज शाम 4 बजे सभी BJP विधायकों की मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
24 नवम्बर 2019, 13:49 बजे
NCP विधायकों की बैठक में भा लने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार होटल रैनेसांस पहुंचे.
24 नवम्बर 2019, 12:49 बजे
महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर होगी सुनवाई
24 नवम्बर 2019, 12:41 बजे
कांग्रेस-NCP-शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया.
SC issues notice to Centre, Maharashtra Govt, Devendra Fadnavis&Ajit Pawar on Congress-NCP-Shiv Sena's plea. We request Solicitor General Tushar Mehta to produce relevant documents from Guv’s letter for inviting BJP to form govt & letter of support of MLAs by 10.30 am tomorrow. pic.twitter.com/Rt4LHAn0J0
— ANI (@ANI) November 24, 2019
24 नवम्बर 2019, 12:32 बजे
शिवसेना के विधायक सुभाष देसाई, विनायक राउत और प्रताप सार्निक ने मुंबई में JW मैरिअट होटल में कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की.
24 नवम्बर 2019, 12:24 बजे
NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा, 'मैं अजित पवार को मनाने उनके घर जा रहा हूं'
24 नवम्बर 2019, 12:22 बजे
24 नवम्बर 2019, 11:45 बजे
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू.
24 नवम्बर 2019, 11:30 बजे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के पास बहुमत का आंकड़ा है. हमारे विधायक सुरक्षित हैं और हमारे साथ हैं.'
24 नवम्बर 2019, 11:27 बजे
NCP चीफ शरद पवार पार्टी विधायकों से मिलने पवाई रैनेसांस होटल पहुंचे.
24 नवम्बर 2019, 11:07 बजे
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, 'आज शाम तक सभी विधायक हमारे पास वापस लौट आएंगे. फडणवीस जी बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. हम उनकी इस्तीफे की मांग करते हैं.
Nawab Malik, NCP: By this evening all the MLAs of our party will come back to us. Fadnavis ji will not be able to prove majority on the floor of the House, we demand him that he tenders his resignation. #Maharashtra pic.twitter.com/N52DOl4tnh
— ANI (@ANI) November 24, 2019
24 नवम्बर 2019, 10:58 बजे
सुप्रीम कोर्ट के जो भी दिशा निर्देश होंगे उसे हम मानेंगे लेकिन राज्यपाल ने हमें 30 नवंबर तक का वक्त दिया है, हम 170 विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित कर देंगे: आशीष शेलार, नेता, बीजेपी
Ashish Shelar, BJP: We will follow whatever the Supreme Court says but the Governor has given us time till 30th November, we will prove majority with 170 MLAs or more than that. #Maharashtra pic.twitter.com/OMvVnHDdOx
— ANI (@ANI) November 24, 2019
24 नवम्बर 2019, 10:39 बजे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है जो इस उम्र में शरद पवार की पीठ में खंजर खोपा है'
24 नवम्बर 2019, 10:37 बजे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'अगर राज्यपाल हमसे आज बहुमत साबित करने को कहेंगे तो हम अभी बहुमत साबित करके दिखा देंगे, एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं'
24 नवम्बर 2019, 10:31 बजे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'अजित पवार फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर राज भवन पहुंचे और राज्यपाल ने उस डॉक्यूमेंट को स्वीकर कर लिया'
24 नवम्बर 2019, 10:30 बजे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन यह नहीं होगा, बीजेपी और अजित पवार ने गलत कदम उठाया है, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के साथ 165 विधायक हैं. '
Sanjay Raut, Shiv Sena: Sharad Pawar is a national leader. If BJP is trying to form govt, it will not happen. It is a wrong step taken by BJP & Ajit Pawar. 165 MLAs are with Shiv Sena, Congress & NCP. #Maharashtra pic.twitter.com/tBVTg0SfiQ
— ANI (@ANI) November 24, 2019
24 नवम्बर 2019, 10:28 बजे
मुंबई: कांग्रेस विधायकों को अंधेरी स्थित JW मैरियट होटल ले जाया गया.
Mumbai: Congress MLAs being shifted to JW Marriott Hotel in Andheri. #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 24, 2019
24 नवम्बर 2019, 10:26 बजे
बीजेपी सांसद संसज काकड़े एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
Maharashtra: BJP MP Sanjay Kakade arrives at NCP Chief Sharad Pawar's residence in Mumbai. pic.twitter.com/xJgIRPKMdO
— ANI (@ANI) November 24, 2019