राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन का कार्यक्रम चला.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजस्थान के कई जिलों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन का कार्यक्रम जारी रहा. उदयपुर की एक खबर के अनुसार, आज बारिश ने उदयपुर (Udaipur)में आम लोगों को दशहरा पर्व मनाने पर खलल डाल दी है. जिस कारण रावण दहन के लिए तैयार रावण परिवार को बारिश से बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
खबर के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को प्लास्टिक से ढका गया है. इसके साथ रावण के पूरे परिवार को बारिश का जतन जारी है. आपको बता दें कि आज शाम रावण दहन होना है.
आपको बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है. लेकिन इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बारिश से रावण बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, अजमेर से मिली खबर के अनुसार, अजमेर नगर निगम के महापौर ने अनोखी परंपरा का पालन किया. रावण दहन से पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने रावण का पूजन किया. भारतीय परंपरा में रावण की विद्वता को नमन करने के लिए रावण पूजन किया जाता है. इसके अलावा जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रावण का चबूतरा मैदान पहुंच चुके हैं.