महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. सेना, वायुसेना, नौसेना, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. तेज बारिश और बाढ़ के कारण महाराष्ट्र में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा केरल में 42 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कर्नाटक में भी बाढ़ से हालत काफी खराब हैं. यहां करीब 24 लोगों की मौत हुई है. सेना, वायुसेना, नौसेना, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं. तीनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों से लाखों लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. कांग्रेेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र और बाढ़ प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित दोनों जिलों सांगली और कोल्हापुर का दौरा किया.