राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने जानकारी दी है कि सोमवार से श्रीनगर में स्कूल खुलेंगे. साथ ही यहां के सरकारी ऑफिसों में भी काम शुरू होगा. इसके लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम हो रहा है. श्रीनगर में आज 190 प्राइमरी स्कूलों को खोला गया है. राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. राज्य के प्रधान सचिव (प्लानिंग कमीशन) रोहित कंसल ने जानकारी दी है कि सोमवार से श्रीनगर में स्कूल खुलेंगे. साथ ही यहां के सरकारी ऑफिसों में भी काम शुरू होगा. इसके लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई है.