LIVE: अगले 24 घंटे मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह
Advertisement
trendingNow1558669

LIVE: अगले 24 घंटे मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

मुंबई समेत महाराष्‍ट्र के अन्‍य शहरों में मॉनसून की बारिश से हालात खराब हैं. मुंबई में रविवार को भी बारिश हो रही है. बारिश के कारण रेल संचालन भी प्रभावित हुआ है.

बारिश में डूबी मुंबई.
LIVE Blog

नई दिल्‍ली : मॉनसून की बारिश से मुंबई समेत महाराष्‍ट्र के अन्‍य शहरों में जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त है. पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण गोदावरी नदी उफान पर है. नासिक में इसका बहाव तेज है. त्रयंबकेश्‍वर मंदिर के अं‍दर तक बारिश का पानी भर गया है. मुंबई में रविवार को भी सुबह से बारिश हो रही है. इससे जगह-जगह जलजमाव हो गया है. बारिश के कारण रेल संचालन भी प्रभावित हुआ है.

04 August 2019
12:17 PM

fallback

12:11 PM

fallback

11:37 AM

वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं.

11:36 AM

मुंबई के सांताक्रूज के वकोला इलाके में 3 दिन से बारिश का पानी भरा है. इस कारण बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों को प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

10:34 AM

मुंबई से सटे ठाणे और उसके आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ठाणे पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ठाणे नियंत्रण कक्ष 022 25443636/ 25442828 
भिवंडी नियंत्रण कक्ष 02522 253700 / 254100 
कल्याण नियंत्रण कक्ष 0251 2313427/2315446 
उल्हासनगर नियंत्रण कक्ष 0251 2705151/2700101.

10:16 AM

10:15 AM

09:46 AM

नासिक के पास स्थित त्रयंबकेश्‍वर मंदिर में बारिश का पानी भर गया है.

 

09:30 AM

fallback

08:51 AM

मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया बारिश का पूर्वानुमान.

fallback

08:46 AM

मुंबई के सांता क्रूज के अंडरपास में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है.

fallback
अंडरपास में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. फोटो ANI

08:45 AM

मुंबई के सायन और कुर्ला के बीच बारिश का पानी भर जाने के कारण रेल संचालन को सुबह 7:20 बजे से रोक दिया गया है.

08:42 AM

महाराष्ट्र के सांगली में भी बारिश हो रही है. इलाके की कृष्णा, वारणा, मोरणा, येरला सभी नदियों में बाढ़ आ गई है. सतारा के कोएंना डैम से 19 हजार क्यूसेक और सांगली के वारणा डैम से 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. सांगली के मगरमच्छ कालोनी, सूर्वंशी प्लांट इलाके में जलजमाव है.

08:41 AM

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी भारी बारिश हुई है. रायगढ़ के नागोठणे शहर में पानी भर गया है. इसके साथ ही बाजार पेठ, एसटी बस स्टेशन, कोलीवाडा जैसे इलाको में भी बारिश का पानी भरा है. रायगढ़ के वाकण-खोपोली रास्ते को बंद कर दिया गया है. सावित्री नदी के दादली पुल को भी बंद किया गया है. इलाके में बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है.

08:39 AM

महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश हो रही है. नासिक के त्रयंबकेश्वर में पिछले 24 घंटों में 350 मिलीमीटर बारिश हुई है. त्रयंबकेश्वर मंदिर के अंदर भी पानी घुस गया है. यह भगवान शिव का 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मंदिर है. मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं. निफाड़ इलाके के सायखेड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र के अंदर पानी घुस गया है.

08:36 AM

मौसम विभाग की तरफ से आज मुंबई और उसके उपनगर में भारी बारिश होने की बात कही गई है. मुंबई में आज 2 बजकर 23 मिनट पर हाईट टाईड है. समंदर में 4.83  मीटर की लहरें उठेंगी. अगर हाइटाईड के वक्त तेज बारिश हुई तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बारिश देखते हुए सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखा गया है.

08:35 AM

अंधेरी सब-वे, मलाड सव-बे, विलेपार्ले इलाके में पानी भरा, सायन इलाके में पानी भरना शुरू. मुंबई सहित उपनगरों में रात से ही लगातार रूक-रूककर हो रही है बारिश. ठाणे के बदलापुर इलाके में रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण सेंट्रल लाइन ने अंबरनाथ से आगे ट्रेनों का जाना रोका गया.

Trending news