मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में मॉनसून की बारिश से हालात खराब हैं. मुंबई में रविवार को भी बारिश हो रही है. बारिश के कारण रेल संचालन भी प्रभावित हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली : मॉनसून की बारिश से मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण गोदावरी नदी उफान पर है. नासिक में इसका बहाव तेज है. त्रयंबकेश्वर मंदिर के अंदर तक बारिश का पानी भर गया है. मुंबई में रविवार को भी सुबह से बारिश हो रही है. इससे जगह-जगह जलजमाव हो गया है. बारिश के कारण रेल संचालन भी प्रभावित हुआ है.