महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव LIVE UPDATES: BJP-शिवसेना गठबंधन को बहुमत, PM का इशारा, फडणवीस बने रहेंगे CM
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव LIVE UPDATES: BJP-शिवसेना गठबंधन को बहुमत, PM का इशारा, फडणवीस बने रहेंगे CM

रुझानों में बीजेपी शिवसेना स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव LIVE UPDATES: BJP-शिवसेना गठबंधन को बहुमत, PM का इशारा, फडणवीस बने रहेंगे CM
LIVE Blog

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 50-50 के फॉर्मूले से कम में नहीं झुकेंगे. हम हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे. 

दूसरी तरफ पीएम मोदी ने इशारा दे दिया है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री रहेंगे. पीएम ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्ट में कहा, 'महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में भी सिर्फ़ दो सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों (फडणवीस और मनोहर लाल) ने सबको साथ लेकर पाँच वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की जो सेवा की, ईमानदारी के साथ राज्य के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है.'

 

25 October 2019
14:35 PM

अमित शाह ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की.

15:53 PM

सोलापुर मध्य सीट से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे जीतीं, प्रणीति पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.

15:43 PM

बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से हारी

15:40 PM

महाराष्ट्र: परली सीट से BJP की पंकजा मुंडे चुनाव हारीं. 

15:33 PM

महाराष्ट्र: रालेगांव सीट से BJP उम्मीदवार और आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके 10141 वोटों से जीते

14:06 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर (दक्षिण पश्चिम) सीट से चुनाव जीते.

14:04 PM

शिवसेना को समर्थन देने के सवाल पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'शिवसेना के साथ हमारी विचारधारा नहीं मिलती है'

11:35 AM

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'नतीजों के बाद सीएम पद के लिए BJP से बातचीत होगी. महाराष्ट्र में हमारा फॉर्मूला 50-50 का था हम बराबर के साझेदार.'

11:26 AM

नागपुर (साउथ-वेस्ट) सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. 

 

11:12 AM

महाराष्ट्र में 97 सीटों पर बीजेपी, 64 सीट पर शिवसेना, 40 पर कांग्रेस, 53 पर एनसीपी, 34 पर अन्य आगे. 

10:14 AM

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हरियाणा-महाराष्ट्र में जनादेश बीजेपी के साथ.'

09:38 AM

महाराष्ट्र: 138 सीटों पर बीजेपी, 73 सीट पर शिवसेना, 34 पर कांग्रेस, 36 पर एनसीपी आगे. 

09:32 AM

महाराष्ट्र: 141 सीटों पर बीजेपी, 71 सीट पर शिवसेना, 33 पर कांग्रेस, 36 पर एनसीपी आगे. 

 

09:11 AM

महाराष्ट्र: परली सीट से पंकजा मुंडे आगे.

09:09 AM

महाराष्ट्र: बारामती से एनसीपी के अजित पवार आगे. 

08:51 AM

महाराष्ट्र: 82 सीटों पर बीजेपी, 41 सीट पर शिवसेना, 29 पर कांग्रेस, 17 पर एनसीपी आगे. 

08:45 AM

महाराष्ट्र: 76 सीटों पर बीजेपी, 38 सीट पर शिवसेना, 18 पर कांग्रेस, 17 पर एनसीपी आगे. 

08:36 AM

महाराष्ट्र में 45 सीटों पर बीजेपी, 30 सीट पर शिवसेना, 18 पर कांग्रेस, 9 पर एनसीपी आगे.

 

08:27 AM

महाराष्ट्र: बीजेपी 40, शिवसेना 23, कांग्रेस 14, एनसीपी 7 पर आगे

08:14 AM

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे.

15:59 PM

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले की कुछ उम्मीदवारों के विधायक बनने के होर्डिंग्स सड़कों पर लगे.

19:26 PM

एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक भी महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सत्ता में वापसी का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है. ​

19:20 PM

महा EXIT POLL में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 200 से ज्‍यादा तो कांग्रेस+ को 70 एवं अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

18:10 PM

महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.37% मतदान. 

18:09 PM

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान संपन्न. 

18:00 PM

महाराष्ट्र में शाम 5.40 तक 54.23% मतदान.

17:32 PM

पुणे: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पुणे के NCL  स्कूल में अपना वोट डाला. 

16:57 PM

मुंबई: सलमान खान ने बांद्रा (पश्चिम) में वोट डाला.

15:37 PM

महाराष्ट्र में दोपहर 3.30 तक 40% वोटिंग 

15:19 PM

मुंबई: शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने बांद्रा (पश्चिम) के पोलिंग बूथ न. 177 पर अपना वोट डाला. 

14:36 PM

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बांद्रा (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र में वोट डाला.

14:23 PM

मुंबई: शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने वोट डाला. 

14:00 PM

मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर और ऋतिक रोशन ने अंधेरी (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र अपना वोट डाला.

13:24 PM

मुंबई: केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने अपना वोट डाला.

13:00 PM

मुंबई: अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने अंधेरी (पश्चिम) में वोट डाला.

12:29 PM

मुंबई: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजली और उनके बेटे अर्जुन ने बांद्रा (पश्चिम) के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. 

11:35 AM

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेज ने बांद्रा (पूर्व) में वोट डाला. आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ रहे हैं. 

10:48 AM

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी पत्नी अमृता और मां सरिता ने नागपुर में वोट डाला. 

10:44 AM

फिल्म एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने लातूर में वोट डाला. रितेश के भाई अमित देशमुख लातूर (सिटी) और धीरज देशमुख लातूर (ग्रामीण) से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

10:35 AM

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आंधेरी (पश्चिम) में अपना वोट डाला. 

10:15 AM

मुंबई: पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने बांद्रा (पश्चिम) के पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट. 

10:10 AM

मुंबई: बांद्रा (पश्चिम) के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे आमिर खान ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के सभी लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं.'

09:55 AM

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे उनकी पत्नी उज्जवला और बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला. प्रणीति सोलापुर (सेंट्रल) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

09:46 AM

महाराष्ट्र में सुबह 9.15 तक 1.09% वोटिंग

09:30 AM

एक्टर और गोरखपुर (यूपी) से बीजेपी सांसद रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने अंधेरी वेस्ट में अपने वोट डाले. 

09:19 AM

वरिष्ठ NCP नेता प्रफुल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां से BJP के गोपाल अग्रवार और कांग्रेस के अमर वर्डे चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

08:33 AM

महराष्ट्र: वरिष्ठ एनसीपी नेता सुप्रिया सुले बारामती में अपना वोट डाला. उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता अजीत पवार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

 

08:21 AM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन ने नागपुर में वोट डाला. 

08:02 AM

मुंबई: मशहूर अभिनेत्री शोभा खोटे ने अंधेरी-वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. 

07:43 AM

वरिष्ठ NCP नेता और बारामती सीट से उम्मीदवार अजीत पवार ने डाला वोट.

07:42 AM

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से की अपील- जरूर डालें अपना वोट.

07:36 AM

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला.

07:15 AM

नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने वोट डाला. 

07:00 AM

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू...

15:50 PM

मुंबई: पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए रवाना. 

10:47 AM

महाराष्ट्र में कुल 89,722,019 मतदाता हैं. इनके लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. 

10:46 AM

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के के लिए 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट. 

19:17 PM

महाराष्ट्र विधानसभा (Haryana Assembly elections 2019) के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे समाप्त  हो गया. सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तूफानी प्रचार किया. महाराष्ट्र में अब 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

 

13:23 PM

अमित शाह ने कहा, 'हमने देश में 10 करोड़ और नंदूरबार जिले में 1.67 लाख गरीब माताओं-बहनों को शौचालय देने का काम किया है.'

13:20 PM

अमित शाह ने कहा, 'मारे प्रधानमंत्री जी गरीब के घर से हैं उनको गरीब की परेशानी मालूम है'

13:14 PM

शरद पवार जी जिस घर में शौचालय नहीं होता है और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है, तब उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी क्योंकि आपके बच्चों ने कभी गरीबी नहीं देखी: अमित शाह

13:13 PM

अमित शाह ने कहा, 'शरद पवार हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी और अमित शाह शौचालय को विकास कहते हैं.'

13:02 PM

दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते हैं. एक अमेरिका और दूसरा इजराइल, इन दो देशों की लिस्ट में मोदी जी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का काम किया है: अमित शाह

13:00 PM

अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 और महाराष्ट्र का क्या रिश्ता है? मैं उनको बताना चाहूंगा कि ये शिवाजी महाराज और वीर सावरकर की भूमि है.इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

12:59 PM

अमित शाह ने कहा, 'देश में सबसे ज्यादा सांसद जनजाति और ओबीसी समाज के अगर किसी पार्टी के हैं तो वो भाजपा के हैं'

12:56 PM

नवापुर की रैली में अमित शाह ने कहा, 'मुझे आज गर्व है कि नरेन्द्र मोदी सरकार को आदिवासियों ने चुना है, देश के ओबीसी समाज ने चुना है.'

 

10:54 AM

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में एक रोड शो में शामिल. नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं फडणवीस.

08:33 AM

आदित्य ठाकरे मुंबई में बाइक रैली और रोड शो करेंगे.

08:26 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में रोड शो करेंगे. 

08:25 AM

अमित शाह शनिवार को नवापुर, अकोले, कर्जत में रैलियां करेंगे. 

08:25 AM

अमित शाह महाराष्ट्र में शनिवार को तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. 

21:15 PM

पीएम MODI ने मुंबई में कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है. हमारी सरकार विकास के लिए और जनता के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. अब अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं और भ्रष्टाचार कम हो रहा है.

21:12 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई चुनावी सभा में कहा कि मुंबई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव 1997 में रखा गया था, लेकिन मुंबई मेट्रो की नींव 2006 में रखी गई. 2013-14 तक केवल एक सिंगल लाइन खोली गई, 16 साल में सिर्फ 11 किलोमीटर की ही रफ्तार मिल पाई. हमारी सरकार ने तेजी से काम किया.

21:08 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई चुनावी सभा में इशारों-इशारों में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिंदबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद किया है, उनमें से आज कोई तिहाड़ में है, तो कोई मुंबई की जेल में है.

15:58 PM

अमित शाह ने कहा, 'वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया'

15:49 PM

अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी वोट बैंक के कारण 370 को हटा नहीं पाए.  मोदी जी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया है.' 

15:46 PM

अमित शाह ने कहा, 'आपने 2014 में जब नरेन्द्र मोदी सरकार बनाई तब OBC समाज को संवैधानिक अधिकार मिले.'

15:44 PM

अमित शाह ने कहा, 'राहुल जी और शरद पवार जी OBC समाज की बात करते हैं। लेकिन 70 साल तक इन लोगों ने OBC समाज को संवैधानिक सम्मान नहीं दिया' 

15:43 PM

अमित शाह ने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार थी तब मात्र 9 वन उपजों को समर्थन मूल्य देने की योजना थी. आज नरेंद्र मोदी और फडणवीस सरकार में 50 से ज्यादा वन उपजों को समर्थन दिया गया है.'

15:42 PM

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के राजुरा में एक जनसभा को संबोधित किया. 

15:21 PM

अमित शाह ने कहा, 10 साल तक यूपीए की सरकार ही. मनमोहन सिंह जाते थे और आ जाते थे पता नहीं चलता था. आज मोदी जहां जाते हैं. वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं और कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. 

14:53 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब 13वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 1.15 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे. मोदी जी ने 14वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 4.38 लाख करोड़ रुपये देने का काम किया है. मोदी सरकार और देवेंद्र सरकार ने महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया है.'

14:52 PM

अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा, कांग्रेस पार्टी और शरद पवार ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया था. अब आपको तय करना है कि आपको किसकी तरफ रहना है अनुच्छेद 370 को हटाने वालों के या इसे जारी रखने की बात करने वालों के. 

11:39 AM

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार को सतारा में शाम छह बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

11:38 AM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सुबह 10.30 बजे जलालखेडा में उनकी पहल रैली हुई. वह 11.45 बजे कन्हान में और दोपहर 1.30 बजे तुमसर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

11:34 AM

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे अहेरी में , 2.15 बजे राजुरा में , 3.50 बजे वणी में और शाम छह बजे खापरखेडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

11:30 AM

युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे जेजुरी में और दोपहर 12.30 बजे भोर में जनसभा करेंगे. दोपहर 3.30 बजे जुन्नर में और शाम पांच बजे पुणे के पास चाकण में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

11:28 AM

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शुक्रवार तीन रैलियों में शिरकत करेगे. इनमें से एक पीएम मोदी के साथ शाम पांच बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में रैली. इसके अलावा वह दोपहर 12 बजे माण में और दो बजे कर्जत में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

11:23 AM

शनिवार की शाम पांच बजे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे एक दिन पहले मुंबई में हो रही मोदी की रैली राजनीति रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही  है.

Trending news