LIVE BLOG: महाराष्ट्र में सरकार को लेकर आज बड़ा ऐलान संभव, पढ़ें पल-पल की अपडेट
शुक्रवार को दिन भर बैठकों का दौर चलेगा. शाम तक सरकार गठन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.
Trending Photos

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने की कवायद अंतिम दौर में पहुंच गई है. शुक्रवार को दिन भर बैठकों का दौर चलेगा. शाम तक सरकार गठन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress), एनसीपी (NCP) के नेता आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.
गुरुवार देर रात करीब 11 बजे उद्धव ठाकरे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे.बताया जा रहा है कि शरद पवार, अजित पवार के साथ इन लोगों की करीब 1 घंटे तक मीटिंग चली, हालांकि बाहर निकलने पर न तो उद्धव ठाकरे ने कोई बात की न ही संजय राउत, जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बातचीत हुई.
More Stories