लॉकडाउन: लोगों की परेशानी दूर करने के लिए जम्मू के हर जिले में बनाए गए 24x7 कंट्रोल रूम
Advertisement

लॉकडाउन: लोगों की परेशानी दूर करने के लिए जम्मू के हर जिले में बनाए गए 24x7 कंट्रोल रूम

प्रशासन ने कुल पांच नंबर जारी किए है जिसके जरिए लोग कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. 

श्रीनगर कंट्रोल रूम के अंदर की फोटो।

श्रीनगर: लॉकडाउन (Lock Down) के दौरान लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जम्मू प्रशासन (Jammu & Kashmir) ने विशेष प्रबंध किए हैं. प्रशासन ने श्रीनगर जिला कमिश्नर के दफ्तर में एक कंट्रोल रूम (Control Room) स्थापित किया है ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली समस्या को जानकर उसे दूर किया जा सके. प्रशासन ने इसके लिए कई नंबर भी जारी किए हैं. 

  1. जम्मू प्रशासन ने हर जिले में बनाए कंट्रोल रूम
  2. लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी जानने के लिए इन्हें बनाया
  3. राशन से स्वास्थ्य सुविधा तक की सेवा 24*7 होगी उपलब्ध 
  4.  

अधिकारियों ने बताया कि लोगों के लिए सेवा 24x7 उपलब्ध रहेगी. अगर किसी को भी लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान मिलने में कोई दिक्कत हो रही हो या कोई स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ हो तो वे कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांग सकते हैं. प्रशासन ने कुल पांच नंबर जारी किए है जिसके जरिए लोग कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. 

श्रीनगर जिला कमिश्नर शाहिद चौधरी ने कहा कि 24x7 कंट्रोल रूम में प्रतिदिन लगभग 60-70 कॉल प्राप्त होते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के कंट्रोल रूम कश्मीर के हर जिले में बनाए गए हैं. बताते चलें कि इसके अलावा प्रशासन ने एक वेबसाइट भी तैयार कि है जिसमें लोग अपने विदेश यात्रा के इतिहास की जानकारी सरकार से साझा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Lockdown में शराब नहीं मिलने से 9 लोगों ने किया सुसाइड, मजबूरी में सरकार लेने जा रही है ये फैसला

Trending news