अलीगढ़: सब्‍जीवालों के बीच हुआ झगड़ा, पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल
Advertisement

अलीगढ़: सब्‍जीवालों के बीच हुआ झगड़ा, पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल

दो सब्जी विक्रेताओं का आपसी झगड़ा हो गया. दोनों पक्ष पथराव करने लगे.

अलीगढ़: सब्‍जीवालों के बीच हुआ झगड़ा, पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जब पुलिस तय समय पूरा होने के बाद सब्जी की बाजार हटवा रही थी तो उस दौरान दो सब्जी विक्रेताओं का आपसी झगड़ा हो गया. दोनों पक्ष पथराव करने लगे. पथराव के दौरान मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी के सिर में पत्थर लगने से हल्की चोट आई. सूचना मिलते ही SHO कोतवाली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.  पथराव करने वालों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

  1. दो सब्‍जीवालों के बीच हुआ पथराव
  2. दोनों पक्ष आपस में पथराव करने लगे
  3. एक पुलिसकर्मी को हल्‍की चोटें आईं

बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने की छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके लेकिन बुधवार जब पुलिस 10 बजे सब्जी मंडी, भुजपुरा पहुंची तो उस दौरान ये घटना घटी.

कोरोना को हराने के बाद दुनिया कैसी होगी? पीएम मोदी ने AEIOU शब्‍दों के आधार पर बताया

घटना के बारे में सीओ सिटी विशाल पांडे ने बताया कि स्थिति तत्‍काल नियंत्रण में कर ली गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल सुबह छह से 10 बजे के बीच ही बाजार का समय था. सब्‍जीवाले आपस में झगड़ा कर रहे थे. पुलिस उसे छुड़ाने गई थी.स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर लिया गया.

Trending news