Lockdown: मुंबई के डब्बावालों का काम हुआ बंद, लोगों से मांगी आर्थिक मदद
Advertisement

Lockdown: मुंबई के डब्बावालों का काम हुआ बंद, लोगों से मांगी आर्थिक मदद

डब्बावालों का कहना है कि जब वह डब्ब ही सप्लाई नहीं कर पाएंगे तो अपने घर का खर्च कैसे चला पाएंगे. 

Lockdown: मुंबई के डब्बावालों का काम हुआ बंद, लोगों से मांगी आर्थिक मदद

मुंबईः मुंबई (Mumbai) के डब्बावालों ( Dabbawala) ने लॉकडाउन (lockdown) में लोगों से आर्थिक मदद मांगी है. इन विश्वविख्यात डब्बेवालों का कहना है कि वे लॉकडाउन का सम्मान करते हैं लेकिन जब कस्टमर ही नहीं होगा तो हम अपना पेट कैसे भरेंगे. 

डब्बावालों का कहना है कि जब वह डब्ब ही सप्लाई नहीं कर पाएंगे तो अपने घर का खर्च कैसे चला पाएंगे. उनका कहना है कि पिछले 130 सालों में यह पहली बार है कि वे इतने लंबे समय तक अपनी सेवा नहीं दे पा रहे हैं. 

बता दें मुंबई के डब्बावालों अपनी सर्विस के पूरी दुनिया में मशहूर हैं. तकरीबन 5 हजार डिब्बेवाले रोज दफ्तर में काम करने वाले 2 लाख लोगों को खाना पहुंचते हैं. 

बता दें देशभर में कोरोना वारयरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस दौरान अधिकतर दफ्तर, सार्वजिन परिवहन सेवाएं बंद हैं. 

Trending news