लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में योग्य प्रत्याशियों की तलाश में BJP, शुरू हुई गठजोड़ की राजनीति
topStories1hindi507049

लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में योग्य प्रत्याशियों की तलाश में BJP, शुरू हुई गठजोड़ की राजनीति

सबसे पहले तो पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां, बोलपुर के सांसद अनुपम हज़रा ने अपना नाम तृणमूल से कटवा के बीजेपी में लिखवाया था. 

लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में योग्य प्रत्याशियों की तलाश में BJP, शुरू हुई गठजोड़ की राजनीति

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले विरोधी दल यानि तृणमूल के एक के बाद नेता को अपनी पार्टी में शामिल करने में जुटी है. खासकर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल को ही अपने मुख्य निशाने पर ले रखा है और पूरी तरह से एडी छोटी का जोड़ बीजेपी ने लगा दिया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनकी पार्टी में शामिल हो सकें. 


लाइव टीवी

Trending news