महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों ने कि अन्ना हजारे से मुलाकात, अनशन तोड़ने की अपील
trendingNow1496185

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों ने कि अन्ना हजारे से मुलाकात, अनशन तोड़ने की अपील

भ्रष्टाचार निरोधक नियामक के गठन की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की थी और चिकित्सकों के मुताबिक पिछले सात दिनों में उनका वजन चार किलो 30 ग्राम कम हो चुका है.

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के स्वास्थ्य की चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दो केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को 81 वर्षीय गांधीवादी नेता से मुलाकात की और उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया.
 

भ्रष्टाचार निरोधक नियामक के गठन की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की थी और चिकित्सकों के मुताबिक पिछले सात दिनों में उनका वजन चार किलो 30 ग्राम कम हो चुका है.
 
फडणवीस दोपहर में हजारे के गांव अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि पहुंचे और उनसे बातचीत की. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और सुभाष भामरे तथा महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने हजारे से अनशन खत्म करने का आग्रह किया.
 
कार्यकर्ता के एक सहयोगी ने कहा,'अन्ना ने केंद्र और राज्य सरकारों में लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति को लेकर नाखुशी जताई. अगर फडणवीस कुछ ठोस प्रस्ताव देते हैं तभी किसी समाधान की उम्मीद है.' अन्ना हजारे ने केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति और किसानों के मुद्दों को सुलझाने की मांग के साथ अनशन की शुरुआत की थी. उन्होंने चुनावों में सुधार के अलावा किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने की भी मांग की है.

Trending news