नवजात ना पड़ें बीमार, इसलिए ये अस्‍पताल हफ्ते के 7 दिन इस्‍तेमाल कर रहा अलग-अलग रंग की बेडशीट
Advertisement
trendingNow1564311

नवजात ना पड़ें बीमार, इसलिए ये अस्‍पताल हफ्ते के 7 दिन इस्‍तेमाल कर रहा अलग-अलग रंग की बेडशीट

नवजातों की जान बचाने, उन्‍हें बीमारी से दूर रखने और उन्‍हें स्‍वच्‍छ माहौल में रखने के लिए महाराष्‍ट्र के नासिक के सिविल अस्‍पताल ने अनोखी पहल की है.

नासिक के अस्‍पताल की पहल. फोटो ANI
नासिक के अस्‍पताल की पहल. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : नवजातों की जान बचाने, उन्‍हें बीमारी से दूर रखने और उन्‍हें स्‍वच्‍छ माहौल में रखने के लिए महाराष्‍ट्र के नासिक के सिविल अस्‍पताल ने अनोखी पहल की है. इस अस्‍पताल के स्‍पेशल न्‍यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में अस्‍पताल प्रशासन नवजातों के लिए हफ्ते में सातों दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट इस्‍तेमाल कर रहा है.

देखें LIVE TV

एसएनसीयू के इंचार्ज पंकज गदरे ने बताया कि अस्‍पताल की इस पहल के तहत एसएनसीयू में हर नवजात के लिए अलग बकट भी है, जिसमें उन्‍हें रखा जाता है. उनके अनुसार सोमवार को गहरे हरे रंग की बेडशीट इस्‍तेमाल की जाती है. मंगलवार को गहरे नीले रंग की बेडशीट, बुधवार को गुलाबी, गुरुवार को मरून, शुक्रवार को केसरिया रंग, शनिवार को हल्‍का हरे रंग और रविवार को हल्‍के नीले रंग की बेडशीट इस्‍तेमाल की जा रही है. पंकज गदरे ने बताया कि नवजातों के लिए अस्‍पताल प्रशासन दिन में कोई भी बिछी हुई दूसरी बेडशीट इस्‍तेमाल नहीं करता.

Trending news

;