महाराष्ट्र: चुनाव से दो दिन पहले कोल्हापुर में ब्लास्ट, एक शख्स की मौत
बताया जा रहा है कि विस्फोटक एल्यूमीनियम के डिब्बे में रखा था.
Trending Photos

कोल्हापुर (संवाददात, प्रताप नाइक): महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) से दो दिन पहले एक हुए एक धमाके (blast) में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विस्फोटक (Explosives) एल्यूमीनियम के डिब्बे में रखा था.
यह एल्यूनीनियम का डिब्बा का पन्नी में डालकर रास्ते के किनारे रखा गया था. बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट तब हुआ जब एक शख्स ने इस लावारिस डिब्बे को लात मार दी. लात मारने वाले शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पास खड़े ट्रक की खिड़कियां भी ध्वस्त हो गईं.
मृतक की पहचान दत्तात्रय पाटील (उम्र 50 साल) के रूप में हुई है. पाटील ट्रक डाइवर था. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह विस्फोट चुनाव से दो दिन पहले हुआ था और 2014 में चुनाव से एक दिन पहले ब्लास्ट हुआ था. इन दोनों घटनाओं के बीच क्या कोई संबंध है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी सीटों के लिए सोमवार, 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
More Stories