खेड़ा में 4 और अहमदाबाद में 4 की मौत हो चुकी है. सूरत में बिजली का करंट लगने से मां और उसके बेटे की मौत हो हुई है.
Trending Photos
अहमदाबाद : दक्षिणी राज्यों के साथ की गुजरात में भी बारिश का कहर जारी है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. गुजरात में पिछले 12 घंटे में बाढ़ और बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 98 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारी बारिश के चलते पिछले 12 घंटे में पुराने मकान गिरने की दो घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है. खेड़ा में 4 और अहमदाबाद में 4 की मौत हो चुकी है. सूरत में बिजली का करंट लगने से मां और उसके बेटे की मौत हो हुई है.
देखें LIVE TV
पिछले 24 घंटे में वैसे तो पूरे गुजरात में बारिश हो रही है लेकिन पिछले 12 घंटे में बारिश ने कहर बरसाया है. गुजरात की सभी 251 तहसील में बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश बोटाद जिले बरवाला में 15 इंच बारिश हुई है. पूरे गुजरात में 3 इंच से लेकर 15 इंच की बारिश दर्ज की गई है. गुजरात के लिए राहत की खबर ये है कि सरदार सरोवर बांध से शुक्रवार को नर्मदा का पानी छोड़ा गया है.