स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर लिखा था 'प्रमोटेड कोविड-19', विवाद के बाद अब जांच के आदेश
Advertisement

स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर लिखा था 'प्रमोटेड कोविड-19', विवाद के बाद अब जांच के आदेश

भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के आरोपों के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री का यह निर्देश आया है.

सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उस पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखा गया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से बीएससी कर रहे छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से बीएससी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उस पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखा गया है. 

महाराष्ट्र के कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों के मार्कशीट पर कोविड-19 का जिक्र किए जाने की घटना के सामने आने के बाद राज्य के मंत्री दादा भुसे ने मंगलवार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के आरोपों के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री का यह निर्देश आया है. शेलार ने आरोप लगाया था कि छात्रों के अंकपत्र पर 'प्रमोटेड कोविड-19' लिखा है.

मीडिया में आयी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुये शेलार ने ट्वीट किया, 'यह जानकारी सामने आई है कि कृषि विश्वविद्यालयों में छात्रों को जो अंकपत्र मिल रहे हैं उस पर 'प्रमोटेड कोविड-19' लिख कर आ रहा है. यह गलत है और छात्रों के साथ अन्याय है.' महाराष्ट्र में चार कृषि विश्वविद्यालय है.

ये भी देखें:

Trending news