J&K के विशेष दर्जे के साथ छेड़छाड़ हुई तो हम दीवार बनकर खड़े रहेंगे : महबूबा मुफ्ती
Advertisement
trendingNow1558095

J&K के विशेष दर्जे के साथ छेड़छाड़ हुई तो हम दीवार बनकर खड़े रहेंगे : महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि ऐसे समय जब हमें एक होना चाहिए तो उमर अब्‍दुल्‍ला चुनाव की बात कर रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस तरह से राज्‍य में अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है, उसस शक उत्‍पन्‍न हो रहा है. 

महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना.

नई दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनाव और राज्‍य के विशेष दर्जे को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री और पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को फिर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि अगर जम्‍मू और कश्‍मीर के विशेष दर्जे को लेकर जरा सा भी खतरा दिखेगा या उससे छेड़छाड़ होगी तो हम दीवार बनकर सामने खड़े रहेंगे.

महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि मैंने इस मामले में सभी दलों की मीटिंग भी बुलाई. साथ ही फारूक अब्‍दुल्‍ला से भी बात की. क्‍योंकि वह इस मामले में वरिष्‍ठ हैं. लेकिन इससे पहले ही उन्‍हें प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्‍हें जांच के लिए बुला लिया गया. इसके बाद फारूक अब्‍दुल्‍ला और उमर अब्‍दुल्‍ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. हम नहीं जानते उस मुलाकात में तीनों के बीच क्‍या बातचीत हुई लेकिन दोनों की ओर से कहा गया कि उन्‍होंने राज्‍य में चुनाव के संबंध में चर्चा की. लेकिन इस समय हमारा मुख्‍य मुद्दा राज्‍य के विशेष दर्जे का मामला है.

देखें LIVE TV

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसे समय जब हमें एक होना चाहिए तो उमर अब्‍दुल्‍ला चुनाव की बात कर रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस तरह से राज्‍य में अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है, उसस शक उत्‍पन्‍न हो रहा है. पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय अलगाववादी नेता जेल में हैं. सभी जिम्‍मेदारियां मुख्‍य धारा के राजनीतिक दलों के ऊपर हैं. हमें अपने संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना चाहिए.

इससे पहले उन्‍होंने 28 जुलाई को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आर्टिकल 35A के साथ छेड़छाड़ करना मतलब बारूद को हाथ लगाने जैसा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो हाथ 35A के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं पूरा जिस्‍म ही जलकर राख हो जाएगा.

Trending news