महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्माशाही रिसॉर्ट में नजरबंद रखा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हैं. घाटी में रौनक लौट आई है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अभी कुछ कश्मीरी नेता नजरबंद हैं. अन्य नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद रखा गया है. गुरुवार शाम को महबूबा मुफ्ती से उनकी मां और बहन रूबया सईद ने मुलाकात की. महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्माशाही रिसॉर्ट में नजरबंद रखा गया है.
देखें LIVE TV
सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती की बेटी सना की ओर से पहली बार डीसी ऑफिस में 27 अगस्त को शाम पांच बजे महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर अर्जी दी गई थी. इस पर उन्हें यह जानकारी दी गई कि प्रशासन की ओर से महबूबा मुफ्ती से उनकी मुलाकात के लिए किसी भी अनुमति की जरूरत नहीं है. जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती की बहन रूबया सईद ने गुरुवार शाम चार बजे श्रीनगर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. यह भी कहा गया है कि किसी भी नेता के परिवारीजनों को उनसे मिलने के लिए कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.