गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की तैनाती के स्थान पर उनके पहुंचने की प्रक्रिया जारी है. कहा गया है कि यह नियिमित प्रक्रिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती मामले में गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को जानकारी सामने आया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया गया है. उनकी तैनाती के स्थान पर उनके पहुंचने की प्रक्रिया जारी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है.
देखें LIVE TV
कहा गया है कि आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताएं, अर्धसैनिक बलों की तैनाती में बदलाव उनको आराम और स्वास्थ्य लाभ देने, केंद्रीय बलों को तैनात करना और उन्हें हटाना, ये नियमित प्रक्रियाएं हैं. यह भी कहा है कि किसी तय स्थान पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती और उनकी गतिविधि के संबंध में कभी भी सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की गई है.