गाजियाबाद में बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई, ड्रोन से की जा रही निगरानी
यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया है.
Trending Photos

गाजियाबाद: यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया है और गाजियाबाद में इसे सफल बनाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार गाजियाबाद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाकर लाॅकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन करने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.
पुलिस के अनुसार बेवजह बाहर रहने वाले लोगों की ड्रोन कैमरे से वीडियो बनाकर निगरानी की जा रही है और उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी गाजियाबाद द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराकर लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील करने के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन कैमरे से वीडियो बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी देखें-
More Stories