जम्मू में लापता किशोर का पता चला, उसे उसके माता-पिता को सौंपा गया
trendingNow1531265

जम्मू में लापता किशोर का पता चला, उसे उसके माता-पिता को सौंपा गया

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्रिदवान गांव का रहने वाला यह लड़का 14 मई से लापता बताया जा रहा था और वह सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में नजर आया. 

जम्मू में लापता किशोर का पता चला, उसे उसके माता-पिता को सौंपा गया

जम्मू : जम्मू और कश्मीर के कठुआ में करीब एक पखवाड़े पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा में फेल हो जाने के बाद लापता हुये एक किशोर का रविवार को पता चल गया और उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्रिदवान गांव का रहने वाला यह लड़का 14 मई से लापता बताया जा रहा था और वह सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में नजर आया. पुलिस के अनुसार, लड़के के पिता ने 19 मई को बसंतपुर की पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी थी और कहा था कि उनका बेटा मंगलवार से घर से गायब है.

 

अधिकारी के अनुसार, इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पता चला कि यह लड़का परीक्षा में फेल हो गया और डर के मारे उसने घर छोड़ दिया. पुलिस ने उस लड़के की हाल की तस्वीर के साथ उसका पूरा ब्योरा हर ओर फैलाया. वह रविवार सुबह बारी ब्राह्मणा में मिला. उसे कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया.

Trending news