शाम 5 बजे होगी NCP-शिवसेना-कांग्रेस विधायकों की संयुक्त बैठक, चुनेंगे गठबंधन का नेता
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को फ्लोर टेस्ट होना है.
Trending Photos

मुंबई: एनसीपी (NCP), शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (congress) के विधायकों की मुंबई में आज शाम पांच बजे एक संयुक्त बैठक होगी. बैठक में गठबंधन के नेता का चुनाव किया जाएगा. बता दें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में बुधवार को फ्लोर टेस्ट होना है.
इससे पहले एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक सोफिटल होटल में हुई. बैठक में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंती पटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे, संजय राउत ने भाग लिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक्शन मोड में आ गई हैं. तीनों पार्टियां अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं ताकि फ्लोर टेस्ट में कोई चूक न हो जाए.
क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
बता दें महाराष्ट्र के विपक्षी दलों की याचिकाओं पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का अंतरिम निर्देश दिया.
शीर्ष अदालत के न्यायमूर्ति एन.वी. रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की सदस्यता वाली पीठ ने विपक्षी दलों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि चूंकि विधायकों ने शपथ ग्रहण नहीं किया है, इसलिए 27 नवंबर को जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए. पीठ ने कहा कि बहुमत परीक्षण बुधवार शाम पांच बजे से पहले हो जाना चाहिए.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इसके लिए एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा और बहुमत परीक्षण गुप्त मतदान द्वारा नहीं होगा और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
More Stories