अब बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने खोला मोर्चा, मुंबई में बड़ा मार्च आज
Advertisement

अब बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने खोला मोर्चा, मुंबई में बड़ा मार्च आज

हिुंदत्व की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रही है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आज मुंबई में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ मार्च निकालेगी. पार्टी चीफ राज ठाकरे इस मार्च का नेतृत्व करेंगे. 

एमएनएस चीफ राज ठाकरे.

मुंबई: हिुंदत्व की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रही है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) आज मुंबई (mumbai) में बांग्लादेशी  और पाकिस्तानी घुसपैठियों  के खिलाफ मार्च निकालेगी. पार्टी चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) इस मार्च का नेतृत्व करेंगे. 

दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास हिंदू जिमखाना से एमएनए का मोर्चा शुरू होगा और मेट्रो थियेटर से होता हुआ यह सी.एस.टी के सामने आजाद मैदान पर जाकर एक जन सभा में तब्दील होगा.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एमएनएस ने पूरी ताकर झोंक दी है. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 

बता दें हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई से सटे पनवेल शहर में कई जगहों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चेतावनी देने वाले पोस्टर लगाए थे. MNS ने कहां है कि बांग्लादेशी देश छोड़कर चले जाएं नहीं मनसे स्टाइल में उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा. 

बता दें पिछले कई दिनों से एमएनएस जोर शोर के साथ हिंदूत्व की राजनीति पर अपना रही है.  हिंदुत्व की राजनीति हथियाने की यह जंग 23 जनवरी को शुरू हुई थी जब एमएनएस ने नए झंडे, चिन्ह और नई विचारधारा के साथ नई शुरुआत की. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के नए झंडे का अनावरण किया, जो गहरे भगवा रंग का है. इसके साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन की मुद्रा (रॉयल सील) को चिन्ह के तौर पर जारी किया गया. पार्टी का भव्य सम्मेलन गोरेगांव में एनएसई ग्राउंड में अयोजित किया गया.

Trending news