MP: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement

MP: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

चौधरी ने ट्वीट किया, 'मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव आई है. मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना वायरस जांच करवा लें. 

MP: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhu Ram Choudhary) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाये गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके रविवार दोपहर दी. 

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सहित उनके मंत्रिपरिषद के आठ सदस्य अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. चौधरी ने ट्वीट किया, 'मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव आई है. मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना वायरस जांच करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं. आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगूंगा.'

ये भी पढ़ें:- घायल महिला के लिए संकटमोचक बने ITBP के जवान, 40 किमी तक पैदल चलकर हॉस्पिटल पहुंचाया

इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के छह अन्य मंत्री लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

VIDEO

Trending news